चरखी दादरी के छोरे ने बाॅलीवुड में मचाया धमाल, चेता सिंह फिल्म के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर बने अंकित

चरखी दादरी के छोरे ने बाॅलीवुड में मचाया धमाल, चेता सिंह फिल्म के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर बने अंकित
X
बाॅलीवुड की फिल्म चेता सिंह में अंकित सिंह ने चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अंकित सिंह ने पंजाब के कई सीरियलों में भी काम कर चुके हैं।

संदीप श्योराण : बाढड़ा ( चरखी दादरी )

ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कमी है तो केवल उन्हें तराशने की। यदि सही समय पर सही मार्गदर्शन दिया जाए तो वे भी बड़े मुकाम को हासिल कर सकते हैं। ऐस ही कर दिखाया है बाढड़ा हलके के गांव दुधवा निवासी अंकित ने जिन्होंने बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। बाढड़ा हलके के गांव दुधवा के छोरे अंकित सिंह की आने वाली फिल्म चेता सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है। बालीवुड की फिल्म चेता सिंह में अंकित सिंह ने चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।

बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अंकित सिंह ने पंजाब के कई सीरियलों में भी काम कर चुके हैं। अंकित सिंह ने बताया कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह भी बालीवुड फिल्मों मे काम करे। उन्होंने बीए हिन्दी जर्नलि'म की पढ़ाई दिल्ली युनिवर्सिटी से की। इसके बाद एमए इंडियन थियेटर पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ से की। पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकित ने पंजाबी सिरियलों में काम किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में पंजाबी सीरियल हीर-रांझा, कमली इश्क दी में कार्य किया। दोनों सीरियलों को पंजाब के लोगों ने काफी पसंद किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में उसने पंजाबी फिल्म मां में बतौर हीरो के रूप में कार्य किया। पंजाबी फिल्म मां से उन्हें काफी ख्याती ने प्राप्त हुई। वर्तमान में उसने बॉलीवुड की फिल्म चेता सिंह चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया हैं। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित सिंह ने बताया कि बॉलीवुड की फिल्म चेता सिंह उनके लिए बेहद खास है। बालीवुड की फिल्म चेता सिंह उनकी पहली बड़ी फिल्म है।

अंकित सिंह ने युवाओं को दिया संदेश

अंकित सिंह सिंह ने बताया कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह भी बालीवुड फिल्मों मे काम करे और इस सपने को साकार करने के लिए दिन.रात खूब संघर्ष किया है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जिन्दगी में कभी हार नही माननी चाहिए। और जिस भी क्षेत्र में या जिस भी कार्य को करना चाहते हैं उसे मन लगाकर करें कामयाबी दूर नहीं। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म चेता सिंह 18 नवंबर को रिलीज होगी। अपने आप को एक बेहतर एक्टर बनने के लिए और अधिक दिन.रात खूब मेहनत करता रहूंगा। जिंदगी में अगर दिल से और जुनून से मेहनत करते हो तो कामयाबी अवश्य मिलती है। बस निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। परिजनों ने जताई खुशीअंकित के पिता सुरेश खत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के बाढड़ा हलके के छोटे से गांव दुधवा के लाल का बालीवुड फिल्म में अभिनय करना दादरी जिले के लिए ही नही बल्कि प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।

Tags

Next Story