सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा घायल

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा घायल
X
सूचना मिलने के बाद कुंड चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

गांव गोठड़ा ठप्पा निवासी सेना भर्ती की तैयारी कर स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद साथी के बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने के बाद कुंड चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोठड़ा ठप्पा निवासी शुभम ने पुलिस को बताया कि वह सेना भर्ती की तैयारी के लिए अपने चचेरे भाई साहिल के साथ प्रैक्टिस करने के लिए मनेठी स्टेडियम गया हुआ था। प्रैक्टिस करने के बाद साहिल के साथ बाइक पर सवार होकर स्टेडियम से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान कुंड बस स्टैंड के पास सर्विस रोड पर खोल की तरफ से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया । वहीं गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story