आत्मदाह करने गले में पेट्रोल की बोतल लटकाकर एसपी कार्यालय पहुंचा युवक, पुलिस में मचा हड़कंप

आत्मदाह करने गले में पेट्रोल की बोतल लटकाकर एसपी कार्यालय पहुंचा युवक, पुलिस में मचा हड़कंप
X
एसपी कार्यालय में दो घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आश्वासन व समझा बुझाकर छोड़ दिया गया।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

तीन दिन पूर्व कोर्ट परिसर में हुई मारपीट की घटना की एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से आहत एक युवक शनिवार को आत्मदाह करने को लेकर अपने गले में पेट्रोल की बोतल लटका कर एसपी कार्यालय पहुंच गया। परन्तु युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रयास किए जाने से पूर्व ही काबू कर लिया गया और उसे पकड़ कर एसपी कार्यालय ले जाया गया। एसपी कार्यालय में दो घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आश्वासन व समझा बुझाकर छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार लाल सड़क निवासी हिमांशु की बहन और उसके पति के बीच दहेज प्रताड़ना को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है और इसी मामले में 21 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई थी। हिमांशु के अनुसार उसके कोर्ट में उसके जीजा जी व एक अन्य ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसको लेकर उसने उसी दिन पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन पुलिस द्वारा 3 दिन बीत जाने के बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं की।

उसने बताया कि इस मामले को लेकर उसने डीजीपी हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई थी लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होने के चलते उसने पेट्रोल छिड़क आत्महत्या करने का मन बनाया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें कोर्ट परिसर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस जांच अधिकारी धर्मवीर ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत के बाद उसका मेडिकल करवाकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस हिमांशु से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच की रही है और जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story