नकली सोना लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे युवक, तीन गिरफ्तार

नकली सोना लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे युवक, तीन गिरफ्तार
X
रामनगर टोहाना निवासी नवदीप कुमार ने कहा कि वह पॉल मर्चेंट, शाखा टोहाना में बतौर ब्रांच मैनेजर काम करता है। दो युवकों ने उन्हें गोल्ड लोन के लिए 107 ग्राम सोने के जेवरात दिए, जो चेक करने पर नकली पाए गए।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

फतेहाबाद के टोहाना में दो युवकों द्वारा नकली सोना देकर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक को मौके से काबू कर लिया गया जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गोल्ड लोन कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। बाद में पुलिस ने फरार युवक व उसके साथी को भी काबू कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में रामनगर टोहाना निवासी नवदीप कुमार ने कहा कि वह पॉल मर्चेंट, शाखा टोहाना में बतौर ब्रांच मैनेजर काम करता है। गत दिवस दोपहर को महेन्द्र सिंह निवासी भाना ब्राह्मण, जींद व महावीर निवासी कुराड़ जिला कैथल उनके ब्रांच में गोल्ड लोन लेने के लिए आए थे।

इन दोनों युवकों ने उन्हें गोल्ड लोन के लिए 107 ग्राम सोने के जेवरात दिए। इस पर उसने कागजातों की केवाईसी करने के बाद गोल्ड की चैकिंग की तो उसे सोने के नकली होने का शक हुआ। इस पर उसने ब्रांच में मौजूद गोल्ड आडिटर पंकज से इसकी जांच करवाई तो यह 107 ग्राम सोना नकली पाया गया। इस पर वहां खड़े दोनों युवकों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन ब्रांच के सिक्योरिटी गार्ड ने महेंद्र नामक युवक को काबू कर लिया जबकि उसका साथी महावीर मौके से भागने में कामयाब रहा। इस पर ब्रांच मैनेजर ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फरार युवक महावीर के अलावा उसके साथी अमित निवासी पतराम नगर नरवाना को चंडीगढ रोड टोहाना से गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story