छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, चचेरा भाई घायल, घर में मचा कोहराम

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
कुंडली थाना क्षेत्र के नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर गांव मल्हा माजरा के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर में युवक की मौत हो गई। कार चालक युवक के साथ उसका चचेरा भाई व सामने से आकर टक्कर मारने वाली कार का चालक भी घायल हो गए। हादसे का शिकार हुआ युवक अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड देकर दिल्ली से वापस घर आ रहा था। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव गढ़ सहजानपुर के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि उसके भाई जगबीर के बेटे सन्नी राणा की शादी होने वाली है। परिवार के सभी सदस्य शादी की तैयारी में लगे हैं। उसका बड़ा भतीजा वीरेंद्र राणा (29) व बेटा सुमित राणा सन्नी के शादी के कार्ड देने दिल्ली में गए थे। वह दिल्ली में कार्ड बांटकर वीरवार देर शाम को सोनीपत वापस लौट रहे थे। जब वह नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर गांव मल्हा माजरा के पास पहुंचे तो इसी दौरान मल्हा माजरा की तरफ से आए वैगन आर कार सवार ने उसके भतीजे वीरेंद्र की आल्टो कार को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही उसके भतीजे वीरेंद्र की चोट लगने से मौत हो गई। उसका बेटा सुमित व वैगन आर कार का चालक अंकित भी घायल हो गए। राहगीरों ने सुमित व अंकित को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जगबीर के बयान पर वैगन आर कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घर में शादी की खुशियों की जगह छाया मातम
गांव गढ़ सहजानपुर निवासी जगबीर छोटे बेटे सन्नी राणा की 25 अप्रैल को शादी है। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा है। ऐसे में शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे सन्नी के बड़े भाई वीरेंद्र की मौत से परिवार में मातम छा गया है। चचेरा भाई सुमित भी हादसे में लगी चोटों और भाई की मौत के सदमे के कारण अस्पताल में दाखिल है। घर में शादी के मंगल गीतों के स्थान पर रोने की आवाज आ रही है।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले वीरेंद्र के पास दो बच्चे हैं। करीब साढ़े पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसे चार साल का बेटा व करीब ढाई साल की बेटी है। बच्चों को तो अभी आभास भी नहीं है कि उनका पिता सदा के लिए उनसे दूर चला गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS