Jind में युवक को गोली मार कर बाइक लूटी

Jind में युवक को गोली मार कर बाइक लूटी
X
गांव बेगूवाला संगरूर पंजाब निवासी बीती रात बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह गांव अनूपगढ़ के निकट पहुंचा तो दो युवकों ने उसे गोली मार दी और बाइक को छीनकर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज :जींद

गांव अनूपगढ़ के निकट बीती रात दो युवकों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर (Shot down) बाइक लूट ली और फरार हो गए। राहगीरों ने घायल युवक (Injured young man)को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस(Police) मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।

गांव बेगूवाला संगरूर पंजाब निवासी मिू खान बीती रात बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह गांव अनूपगढ़ के निकट हाईवे पर पहुंचा तो दो युवकों ने उसे रूकवा लिया। जब तक वह युवकों के मंसूबों को समझता तो एक युवक ने अपने पास मौजूद असलहा से उस पर फायर कर दिया। गोली उसके पांव पर लगी, जिसमें वह घायल हो गया। बाद में दोनों युवक उसके बाइक को छीनकर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल मिू खान को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story