Sonipat : गोली मारकर युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

Sonipat : गोली मारकर युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव
X
मंगलवार रात करीब आठ बजे परिजन जब गांव के बाहर पहुंचे तो उन्हें झाड़ियों में विवेक का शव पड़ा मिला। जांच में पता लगा कि युवक की चार गोली मारकर हत्या की गई है। जिस पर परिजनों ने मामले से मोहाना थाना पुलिस को अवगत कराया।

सोनीपत। गांव करेवड़ी में युवक की चार गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी।

गांव करेवड़ी का रहने वाला विवेक (23) मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने दोपहर बाद उसके मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार रात करीब आठ बजे परिजन जब गांव के बाहर पहुंचे तो उन्हें झाड़ियों में विवेक का शव पड़ा मिला। जांच में पता लगा कि युवक की चार गोली मारकर हत्या की गई है। जिस पर परिजनों ने मामले से मोहाना थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही मोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार व डीएसपी सतीश गौतम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच व परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

किसी अन्य स्थान पर हत्या के बाद यहां शव फेंकने का शक

विवेक का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला है। उससे कुछ दूरी पर ही घर बने हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की तो किसी ने गोली चलने की आवाज सुनने की बात नहीं की। ऐसे में अंदेशा है कि गोली किसी अन्य स्थान पर मारी गई है। हालांकि पुलिस मामले की पूरे जांच के बाद ही कुछ जानकारी देने की बात कह रही है।

Tags

Next Story