फरीदाबाद : केस वापस ना लेने पर सगाई समारोह में गोली मारकर युवक का मर्डर

फरीदाबाद। तिगांव गांव में रविवार रात को लग्न सगाई समारोह में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि दोनों हमलावरों ने कोर्ट में विचाराधीन मामले को वापिस न लिए जाने पर गोली मारी।
तिगांव थाने में दर्ज मामले के अनुसार तिगांव निवासी सतनाम ने दी शिकायत में बताया उसका भतीजा सोनू तिगांव बाजार में रेडिमेड कपडों की दुकान करता है। 22 नवंबर को उसकी दुकान पर तिगांव निवासी आकाश और सागर कपड़े लेने आए थे। आरोप है कि इस दौरान दोनों युवकों ने सोनू के साथ झगड़ा किया और दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए उसके गल्ले से 35 सौ रुपये व सोने की चेन छीनकर ले गए। सोनू ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दे दी। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास चलता रहा। मगर समझौता नहीं हो सका। जिस पर पुलिस ने 6 दिसंबर को आकाश व सागर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तब से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
सतनाम का कहना है कि रविवार को तिगांव-मंझावली रोड पर रहने वाले उनके परिवार जन वीरेंद्र के बेटे की लग्न सगाई समारोह था। सतनाम के साथ उसका भाई कपिल, भतीजा सोनू व ताऊ का बेटा देवेंद्र भी थे। ये चारों पंडाल में खाना खा रहे थे। तभी वहां पर आकाश और सागर भी पहुंच गए। सागर व आकाश ने कपिल और सोनू से कहा कि वह उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापिस लेते हैं या नहीं। जिस पर कपिल और सोनू ने कहा कि वह मुकदमा वापिस नहीं लेंगे। इस बात पर चारों के बीच कहासुनी हो गई। तभी आकाश ने सागर से कहा कि ये ऐसे नहीं मानेंगे, इनको गोली मारो। इसी बीच सागर ने देसी पिस्टल निकालकर खाना खा रहे कपिल की छाती में गोली मार दी। गोली मारने के बाद हमलावर खेतों की ओर भाग निकले।
गोली चलने पर सगाई समारोह में भगदड़ मच गई। गोली लगने से घायल हुए कपिल को सेक्टर-8 अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपिल फरीदाबाद में ही किसी व्यक्ति की गाड़ी पर ड्राइवर लगा हुआ था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा 4 बच्चे भी हैं। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में तिगांव निवासी आकाश व सागर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS