Rohtak : पाकस्मा में युवक की गोली मारकर हत्या, झज्जर का रहने वाला था

Rohtak : पाकस्मा में युवक की गोली मारकर हत्या, झज्जर का रहने वाला था
X
सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया गया है। मृतक की पहचान झज्जर के गांव गिरावड़ निवासी मनीष के तौर पर हुई है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

सोनीपत रोड स्थित गांव पाकस्मा में शनिवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया गया है। मृतक की पहचान झज्जर के गांव गिरावड़ निवासी मनीष के तौर पर हुई है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

मामले के अनुसार, सुबह 5:00 बजे सांपला पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना के बाद सांपला थाना प्रभारी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल स्पेशल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया। गली में मनीष का शव पड़ा हुआ था। उसकी छाती में गोली मारी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह अपने गांव गिरावड को छोड़कर पाकस्मा में अपने दोस्त दीपक उर्फ ढिल्लू के पास रहने आया हुआ था। उसका अपने परिजनों से मनमुटाव चल रहा था। मनीष का दोस्त दीपक भी मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया है। इसके अलावा युवक के परिजनों को सूचना दी गई है।


सुबह सूचना मिली थी कि गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर आकर छानबीन की गई तो युवक की पहचान हो गई। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।राकेश सैनी, एसएचओ सांपला पुलिस

Tags

Next Story