कोचिंग सेंटर में युवक की जूतों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सरकारी नौकरी दिलवाने का दावा करने वाले आईसीएस कोचिंग सेंटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सेंटर के संचालक परिमल कुमार एक युवक की जूते से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो में परिमल कुमार पहले काम करने को लेकर एक युवक के साथ बात करते नजर आ रहे हैं, फिर अचानक से युवक को एक चांटा लगा देते हैं। इसके बाद तो परिमल कुमार अपने आपे से बाहर निकलते हुए युवक का हाथ मरोड़ देते हैं और फिर शुरू होती है जूते से पिटाई। इस 1 मिनट और 11 सेंकड की वीडियो में परिमल कुमार उस युवक को 3 थप्पड़ और 10 बार जूते से पिटते दिखाई दे रहे हैं। ये जो 10 बार जूते मारे गए हैं, इनमें से 7 या 8 जूते उस युवक के मुंह और सिर पर मारे गए हैं। पहले जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई, उसके बाद कोचिंग सेंटर संचालकों की ओर से अपने बचाव में एक-एक करके कई वीडियो सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं। इसमें परिमल कुमार के अलावा उनकी पत्नी और सेंटर की संचालक बबीता द्वारा बनाई गई वीडियो भी शामिल हैं। लाजिमी है कि इस तरह से जूते मारते हुए की वीडियो वायरल होगी तो बचाव करना जरूरी है। लाखों-करोड़ों रुपये का धंधा चौपट हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये बनता है कि एक अध्यापक द्वारा इस तरह से भरी क्लास में एक युवक की जूते से पिटाई करना अपराध है या नहीं। अगर अपराध है तो कितना बड़ा है। लेकिन इस सवाल को उठने से पहले ही सेंटर की ओर से भरसक कोशिश की जा रही है कि किसी तरह से मामला रफा-दफा हो जाए। इसी वजह से जिस युवक की पिटाई की गई थी, उस युवक को साथ लेकर भी वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर डाली गई है। जिसमें युवक अपनी गलती बताता है।
क्या है वीडियो में
वीडियो की शुरूआत में आईसीएस सेंटर के संचालक परिमल कुमार एक युवक के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो प्रोजेक्टर पर लाइव स्ट्रीम पर शूट किया गया है। इसमें परिमल कुमार युवक से पूछते हैं कि रोज क्यों नहीं किया। युवक कुछ जवाब देता है, इस पर परिमल कुमार फिर बोलते हैं कि सबका टाइम खराब हो रहा है, जल्दी जल्दी बोल। रोज का काम रोज करना होता है, क्यों नहीं किया। इतनी ही देर में परिमल कुमार तैश में आ जाते हैं और युवक को एक चांटा जड़ देते हैं। इसके बाद फिर दो चांटें लगाते हैं और बार-बार सवाल पूछते हैं कि क्यों नहीं किया। इसके बाद बारी आती है कि अपना जूता निकालकर जूते से पिटाई करने की। एक के बाद एक करते हुए कुल 10 बार जूते मारे गए। ज्यादातर बार जूते सिर या फिर मुंह पर मारे गए। इसके साथ-साथ परिमल कुमार ये ही सवाल दोहराते रहे कि अब क्यों नहीं किया, यहां क्या करता है तू। इस पिटाई के दौरान युवक सॉरी भी बोलता है कि उसके बाद भी परमिल कुमार रूकते नहीं, सॉरी के बाद भी कई बार जूते मारे जाते हैं। वीडियो में भी एक युवक की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है कि ये ज्यादा नहीं हो गया मैडम।
अफवाह से खराब हो सकता है युवक का भविष्य, परिवार चिंतित
बेशक से इस समय आईसीएस कोचिंग सेंटर इस जूता कांड की लीपापोती में लगा हुआ है, लेकिन इस कांड के चलते युवक का भविष्य खराब हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से वीडियो वायरल हो रही है, उसमें ज्यादा कुछ पता नहीं चलता कि युवक की पिटाई क्यों हो रही है। सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स में भी सबसे अधिक ये ही हैं कि जरूर इस युवक ने कुछ ऐसा किया होगा। अधिकतर लोग ये ही सोच रहे हैं कि जरूर युवक ने किसी युवती के साथ कोई छेड़छाड़ की होगी। इसी परेशानी के बीच युवक के माता-पिता भी कोचिंग सेंटर पहुंचें और अपनी परेशानी बताई।
लीपापोती में लगा सेंटर, बनाई जा रही है वीडियो
इस पूरे मामले में आईसीएच कोचिंग सेंटर द्वारा लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है। कभी बबीता तो कभी परिमल कुमार वीडियो बना रहे हैं। इसी लीपापोती में सेंटर के संचालक परिमल कुमार ने कहा कि जल्द ही हम एक सेमिनार भी करेंगे, जिसका विषय होगा कि आज के समय में टीचर का रोल क्या है। मजे की बात ये है कि दो दिन पुरानी वीडियो पर जहां कमेंट्स में परिमल कुमार के चहेते और इस तरह जूतों से पिटाई करने के विरोधी बराबर सक्रिय दिखाई देते थे, लेकिन अब सफाई में बनाई जा रही वीडियो के कमेंट्स में जूतों से पिटाई करने के विरोधी लगातार हावी होते दिखाई दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS