दुकानदारों ने दिखाई सुझबूझ : सस्ती एसी वाली योजना का झांसा देकर चपत लगाता था युवक, दुकानदारों ने पकड़कर किया ऐसा हाल

हरिभूमि न्यूज : घरौंडा (करनाल)
दुकानदारों की सुझबूझ से शहर में दुकानदारों के साथ ठगी की वारदातो को अंजाम देने वाला एक शातिर युवक को काबू किया है। ठग सरकार द्वारा चलाई गई बिजली विभाग की सस्तें दरों पर एयर कंडीशनर देने वाली योजना का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फांसता था। दुकानदारों ने ठग को पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि इसी शातिर ने एक दिन पहले भी एक दुकानदार को कुछ रुपयों की चपत लगाई थी।
ठगी करने वाला मंगलवार को नगरपालिका दफ्तर के बाहर स्थित अर्पण मेडिकल स्टोर से एयर कंडिशनर की पेमेंट लेने पहुंचा था। ठग ने फोन काल के जरिये रेलवे रोड पर स्थित सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर एयर कंडीशनर का सौदा किया और पेमेंट डिलीवरी के लिए समय देने का आश्वासन देकर एयर कंडीशनर अर्पण मेडिकल स्टोर पर मंगवा लिया। बदमाश मेडिकल स्टोर मालिक को पहले ही सस्ता एसी देने का झांसा दे चुके थे। मेडिकल स्टोर के मालिक सुशील कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एसी खरीद के बारे में उसके मोबाईल पर कॉल आई थी। लेकिन एसी खरीद के मार्फत होने वाली ठगी के बारे में पहले से जानकारी थी इसलिए उसने दुकानदारों के साथ मिलकर बदमाश को पकडऩे की योजना बनाई और जैसे ही एक युवक एसी की पेमेंट लेने पहुंचा तो लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक को दुकानदारों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि ठग ने सोमवार को भी रेलवे रोड स्थित एक दुकानदार को एसी के नाम पर 19 हजार का चूना लगाया था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शातिर ठगों द्वारा अंजाम दी गई ठगी के कारनामों का खुलासा होने की उम्मीद है।थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे रोड स्थित कुछ दुकानदारों ने एक ठगी करने वाले को पकड़ा है।दुकानदारों ने एयर कंडीशनर की खरीद को लेकर हुई ठगी के बारे में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS