रेवाड़ी : पीट-पीटकर युवक की हत्या, अस्पताल में स्ट्रेचर पर शव डालकर फरार हुए आरोपी

रेवाड़ी। बुधवार की रात एक 24 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। बाद में शव (Dead Body) को डहीना सामुदायिक केंद्र में डालकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
सुबह करीब 5:00 बजे कुछ लोग डहीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए तथा वहां बाहर पड़े स्ट्रेचर पर शव डालकर फरार हो गए। सामुदायिक केंद्र में मौजूद एक कर्मचारी ने बाहर आकर देखा तो स्ट्रेचर पर युवक का शव पड़ा हुआ था। उसने इसकी सूचना केंद्र के एसएमओ और डहीना पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इसके बाद जानकारी मिली की मृतक गांव कहाड़ी का रहने वाला केशव उर्फ टोनी था। उसके परिजनों के अनुसार टोनी की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं थी। बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे वह अचानक घर से कहीं चला गया था।
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसने कपड़े भी उल्टे पहने हुए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उससे पहले निर्वस्त्र करके पीटा गया और बाद में जल्दबाजी में उल्टे कपड़े पहना दिए गए। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत होने के बाद उसे अस्पताल में छोड़कर लाने वाले लोग फरार हो गए। जांच अधिकारी पुलिस चौकी इंचार्ज भागीरथ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS