Bahadurgarh में युवक कर रहा था परेशान, विवाहिता ने दी जान

Bahadurgarh में युवक कर रहा था परेशान, विवाहिता ने दी जान
X
युवक ने नेहा के पास व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मैसेज भेजकर उसे व उसके पति (husband) को जान से मारने की धमकी दी।

बहादुरगढ़। गांव बामड़ोली में युवक द्वारा परेशान (worried) किए जाने से तनाव में चल रही एक विवाहिता (Married) ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। गांव में रहने वाले ही एक युवक पर आरोप है। परिजनों की शिकायत पर लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा-306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित की गिरफ्तारी के पुलिस की ओर से संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मृतका की पहचान करीब 24 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है। बामड़ोली की निवासी नेहा की शादी पिछले महीने 29 मई को बुवाना (दिल्ली) के निवासी सचिन के साथ हुई थी। बताते हैं कि नेहा को उसी के गांव (बामड़ोली) का युवक पंकज परेशान करता था। शादी के बाद भी पंकज ने उसे तंग करना नहीं छोड़ा। उक्त युवक ने नेहा के पास व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। वह धमकियां देकर उसे अपने पास आने का दबाव बना रहा था। ससुराल वालों ने जब ये मैसेज देखे तो उन्होंने नेहा के माता-पिता को बुलाया। शादी के चंद दिनों बाद ही दोनों पक्षों बातचीत हुई। ससुराल वालों ने परिजनों से नेहा को वापस ले जाने के लिए कहा। इसके बाद नेहा को गांव ले आए। दो-तीन दिन बाद परिजन फिर बुवाना गए, लेकिन वहां पंचायत कर ससुरालियों ने फैसला कर लिया।

शादी टूटने से नेहा तनाव में चली गई, ऊपर से पंकज द्वारा अब भी उसे परेशान किया जा रहा था। तंग आकर उसने शनिवार की शाम करीब चार बजे चौबारे में जाकर पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने देखा तो उसे संभाला और अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। रविवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने फिलहाल मृतका के पिता अजय के बयान पर केस दर्ज किया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है।

मामले के जांच अधिकारी एसआई विजयपाल ने बताया कि नेहा के पिता के बयान पर गांव के निवासी पंकज के खिलाफ धारा-306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करने) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है। आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags

Next Story