घर में घुसे 3 चोर : महिला ने शोर मचाया तो तीसरी मंजिल से गिरकर एक की मौत, दूसरा पकड़ा, तीसरा फरार

फरीदाबाद। थाना कोतवाली क्षेत्र के एन नम्बर इलाके में मंगलवार रात चोरी के इरादे से तीन युवक एक घर में घुस गए। उसमें रहने वाली महिला की नींद खुल गई। उसने शोर मचा दिया। भागते समय तीसरी मंजिल की छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय कालोनी बल्लभगढ़ निवासी सोनू के रूप में हुई है। उसके एक साथी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। लोगों द्वारा पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है, वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
एनएच एक निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह किराए पर कमरा लेकर अपने पति के साथ रहती है। मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसे घर की छत पर तीन युवक जाते हुए दिखे। वह घर के अंदर से डंडा लेकर छत पर पहुंची। महिला को देख तीनों युवक सक पका गए। मुकेश ने चोर-चोर का शोर मचाया तो तीनों आरोपी उसे धक्का देकर एक-दूसरे से सटी छतों से कूदकर भागने लगे। मुकेश के मुताबिक शोर मचाने के बाद आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। इसी दौरान 10 मकान आगे एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं लोगों ने छत पर ही दूसरे आरोपी को दबोच लिया।
उसकी पहचान समीर उर्फ नेपाली के रूप में हुई। तीसरा आरोपी फरार हो गया। उसका नाम साहिल है। सभी आरोपी संजय कालोनी बल्लभगढ़ के निवासी हैं। पकड़े गए आरोपी समीर ने पुलिस को बताया कि चोरी करने के लिए तीनों पैदल एनआइटी-1 आए थे। पहले उन्होंने एक पार्क में बैठकर शराब पी। इसके बाद उन्हें एक मकान का गेट खुला दिख गया और वो उसी में घुस गए। आरोपी ने बताया कि वह पहले भी अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम ने बताया कि फरार हुआ आरोपी साहिल मृतक सोनू के चाचा का लडक़ा है। सोनू के परिवार वालों ने मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिराया। आरोपी समीर उर्फ नेपाली पहले भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS