जाको राखे साइयां : कुएं में गिरा युवक चार दिन बाद भी मिला जिंदा, ऐसे बची जान

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। इसका जीता जागता प्रमाण हरियाणा में देखने को मिला। महेंद्रगढ़ जिले के गांव खुडाना के कुएं में गिरा करीब 23 वर्षीय युवक चार दिन बाद भी जिंदा मिला। वह 23 अप्रैल सुबह से लापता था। युवक के पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस महेंद्रगढ़ ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज किया। फिलहाल युवक कुछ भी बताने की अवस्था में नहीं है और उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिता का आरोप है कि उसे किसी ने जान-बूझकर गिराया है।
लोगों ने ऐसे बचाई जान
गांव खुडाना के समीप स्थित कुएं से एक युवक जिंदा अवस्था में बरामद हुआ है। हुआ यूं कि प्रात:काल को ग्रामीण शौच के लिए गांव से बाहर जा रहे थे, तभी उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया, जो पानी पिला दो, पानी पिला दो पुकार रहा था। इस पर उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिस पर लोरिंग मशीन की मदद से कुए में गिरे हुए युवक को निकाला गया। बाद में उसकी पहचान नजदीकी गांव गढ़ी निवासी 23 वर्षीय राहुल उर्फ सोनू के रूप में हुई।
गुमशुदगी की रिपोर्ट है दर्ज
गत 23 अप्रैल को जब राहुल उर्फ सोनू गुम हो गया था, तब उसके पिता कृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उसका बड़ा बेटा राहुल उर्फ सोनू गांव खुडाना में बिजेंद्र के घर पूजा-पाठ कर रहा था और उसके साथ राजकुमार भी वहीं पूजा-पाठ कर रहा था। प्रात: 11 बजे पूजा पाठ करते समय राहुल घर से बाहर गया तथा वापस नहीं आया। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।
पिता ने लगाए आरोप
गढ़ी निवासी राहुल के पिता कृष्ण ने बेटे के कुएं से मिलने उपरांत आरोप लगाए हैं कि उसके बेटे को किसी ने कुएं में गिराया है। फिलहाल राहुल बयान देने की अवस्था में नहीं होने के कारण महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS