बर्गर के मांगे पैसे तो युवकों ने दुकानदार की कर दी धुनाई, बोले...तू जानता नहीं हम है गांव के बदमाश

बर्गर के मांगे पैसे तो युवकों ने दुकानदार की कर दी धुनाई,  बोले...तू जानता नहीं हम है गांव के बदमाश
X
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर तीनों नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

नारनौल। गांव मुकुंदपुरा में परचून की दुकान के पास रेहड़ी पर बर्गर बनाकर तीन युवकों को दिया। पैसा मांगा तो खुद को बदमाश होने का हवाला दिया और दुकानदार की ही पिटाई कर दी। शोर मचाने पर परिजन आता देख तीनों वहां से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर तीनों नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

गांव मुकुंदपुरा में प्रकाशचंद ने परचून की दुकान कर रखी है। दुकान के पास एक रेहड़ी भी लगाता है। यहां पर बर्गर व चाउमिन बनाता है। बीती रात नौ बजे के आसपास गांव के ही तीन युवक आए। आते ही बर्गर बनाने के लिए कहा। उन्हें बर्गर बनाकर दे दिया। इन तीनों ने बर्गर खा लिया। तीन बर्गर के पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि जानता नहीं हम गांव के बदमाश है। जवाब में कहा कि वह गरीब आदमी है। बदमाशी किसी ओर को दिखाओ। इतना कहते ही तीनों ने मारना शुरू कर दिया। शोर मचाया तो परिजन आ गए। उन्हें आता देख तीनों भागने लगे। भागते हुए उन्होंने जाति सूचक शब्द बोलते हुए कहा कि आज तो छोड़ दिया, आइन्दा जान से खत्म कर देंगे। इन तीनों के नाम संतलाल, पूर्णमल व कृष्ण गुर्जर है। तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story