शटर लगाकर जिम में कसरत कर रहे थे युवक, जानें फिर क्या हुआ

शटर लगाकर जिम में कसरत कर रहे थे युवक, जानें फिर क्या हुआ
X
शाम छह बजे के बाद खुले जिम में ये युवक कसरत कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस भरे बाजार से युवकों को पैदल ही लेकर थाने पहुंची। कैंट के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में इन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

शासकीय नियम तोड़कर जिम में कसरत कर रहे दस युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाम छह बजे के बाद खुले जिम में ये युवक कसरत कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जिम पर रेड कर दी। तब जिम का शटर नीचे किया हुआ था।

पुलिस ने जब जिम का शटर उठाकर अंदर देखा तो दस युवकों के साथ एक युवती भी कसरत कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस भरे बाजार से युवकों को पैदल ही लेकर थाने पहुंची। कैंट के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में इन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छह बजे के बाद राशन व दवा को छोड़कर अन्य किसी भी दुकान को खोलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से इसके खास आदेश हैं। कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए यह कार्रवाई हो रही है।

Tags

Next Story