Zila Parishad Election Result 2022 : फतेहाबाद में जिला परिषद के 18 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित

Zila Parishad Election Result 2022 : फतेहाबाद में जिला परिषद के 18 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित
X
चुनाव परिणामों में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और उनकी धर्मपत्नी सुनीता कस्वां दोनों अपने-अपने वार्ड से चुनाव हार गए।

फतेहाबाद। जिला परिषद और पंचायत समिति के परिणाम रविवार को घोषित किए गए। चुनाव परिणामों में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और उनकी धर्मपत्नी सुनीता कस्वां दोनों अपने-अपने वार्ड से चुनाव हार गए। जजपा के युवा जिला अध्यक्ष अजय संधु की माता दविन्द्र कौर संधू और भाजपा के नेता सत्य रावल भादू भी चुनाव में परास्त हो गए।

इन चुनावों में कोई भी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ी, भाजपा ने अपना समर्थन जरूर दिया हुआ था। वार्ड 14 में रिकाऊंटिंग हुई। इस वार्ड में पहले महेंद्र सिंह को विजयी बताया गया लेकिन बाद में दोबारा रामनिवास मिट्ठू की जीत बता दी गई। इसके बाद रिकाउंटिंग करवाई गई, जिसमें रामनिवास 51 वोटों से जीत गए। जिला परिषद के वार्ड नं. 1 से राकेश चोयल जीत गए। राकेश ने करीब एक हजार वोटों से चुनाव जीता। वार्ड नंबर 2 से पूजा जांगड़ा चुनाव जीतीं। उन्होंने पूर्व चेयरमैन राजेश कस्वां की धर्मपत्नी सुनीता कस्वां को बड़े मार्जिन 5230 वोटों से पटखनी दी। वार्ड 3 से राजेश कस्वां खुद लड़ रहे थे लेकिन वे हार गए। वार्ड में गौरव शर्मा जीते। वार्ड 4 से सीमा रानी ने जीत हासिल की।

वार्ड 5 से बिंद्रपाल सिंह जीत गए। वार्ड 6 से सुमन सुभाष खिचड़ ने भी साढ़े 6 हजार से ज्यादा के मार्जिन से चुनाव जीत लिया। वार्ड 7 से बंटी गढवाल, वार्ड 8 से प्रवीण कुमार, वार्ड 9 से बेअंती रानी, वार्ड 10 से वकील चंद, वार्ड 11 से अंजू बाला जीतीं। अंजू ने जजपा युवा जिला अध्यक्ष की माता को हराया। वार्ड 12 से गगन गोदारा, वार्ड 13 से सीमा रानी, वार्ड 14 से रामनिवास , वार्ड 15 से मंजू रानी, वार्ड 16 से जजपा नेत्री कैलाशो रानी, वार्ड 17 से अनूप कुमार, वार्ड 18 से परमजीत कौर चुनाव जीतने में सफल रहीं।




Tags

Next Story