हरियाणा जिला परिषद चुनाव परिणाम : भिवानी जिले में इनके सिर पर सजा जीत का सेहरा

हरियाणा जिला परिषद चुनाव परिणाम : भिवानी जिले में इनके सिर पर सजा जीत का सेहरा
X
भिवानी खंड में वार्ड नंबर एक से सात, खंड बवानीखेड़ा में वार्ड नंबर आठ से दस, खंड तोशाम में 11 से 14, खंड कैरू में वार्ड 15 व 16, खंड लोहारू में वार्ड 17 व 18, खंड बहल में वार्ड 19 व 20 तथा खंड सिवानी में वार्ड नंबर 21 व 22 में मत गणना सम्पन्न हुई।

भिवानी। हरियाणा पंचायती राज चुनाव-2022 के जिला परिषद भिवानी के 22 वार्डों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे उम्मीदवारों के मतों की गिनती हुई। गिनती के बाद विजेताओं ने जश्न मनाया तो हारने वाले उम्मीदवार हार के कारणों के मंथन पर जुट गए। देर रात तक इसी तरह का माहौल बना रहा। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि खंड भिवानी में जिला परिषद के वार्ड नंबर एक से कृष्ण कुमार 2532 वोट लेकर पहले स्थान पर, 2264 वोट लेकर अशोक कुमार दूसरे स्थान पर रहे।

वार्ड नंबर दो से राहुल मुढ़ाल 6769 मत लेकर प्रथम स्थान पर और 5394 मत लेकर शैलेन्द्र दूसरे स्थान पर, 5054 वोट लेकर नरेन्द्र तीसरे स्थान पर रहें।

वार्ड नंबर तीन से पूनम 3925 मत लेकर पहले, 3308 मत लेकर पूजा दूसरे तथा 2758 वोट लेकर कुम आरती तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर चार से रूपेन्द्र 7008 मत लेकर पहले, 4800 वोट लेकर देवेन्द्र दूसरे तथा 3981 वोट लेकर दिनेश तीसरे स्थान पर रहे।

इसी प्रकार वार्ड नंबर पांच से प्रीति सांगा 4542 मत लेकर पहले, 2980 वोट लेकर सुरेखा दूसरे स्थान पर व 2490 वोट लेकर पूजा तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर छह से अभिषेक 6834 मत लेकर पहले, 2738 वोट लेकर नवीन दूसरे व 2339 वोट लेकर रामनिवास तीसरे स्थान पर रहा।

वार्ड सात से उषा किरण 6723 मत लेकर पहले, 5751 वोट लेकर मोनिका दूसरे व 4658 वोट लेकर पूनम तीसरे स्थान पर रही।

खंड बवानीखेड़ा में जिला परिषद के वार्ड नंबर आठ से शीला 6062 मत लेकर पहले, 2894 वोट लेकर परमजीत दूसरे व 2862 वोट लेकर रेनू बाला तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर नौ से अमित कुमार 7282 मत लेकर पहले, 4540 वोट लेकर गीत गोयत दूसरे तथा 4092 वोट लेकर दीपक सिधाड़ा तीसरे स्थान पर रहा।

वार्ड नंबर 10 से सुमेश 3876 मत लेकर पहले, 3010 वोट लेकर संजय कुमार दूसरे व 2721 वोट लेकर दीपेश तीसरे स्थान पर रहा।

खंड तोशाम में वार्ड नंबर 11 से राजबाला 3969 मत लेकर पहले, 3622 वोट लेकर बबीता दूसरे व 3555 वोट लेकर प्रेमलता तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर 12 से अनीता देवी 4943 मत लेकर पहले, 3509 वोट लेकर आस्था कश्यप दूसरे व 3207 वोट लेकर नीरज कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर 13 से राजसिंह 8921 मत लेकर पहले, 4546 वोट लेकर राम निवास दूसरे व 4353 वोट लेकर जोगेन्द्र तीसरे स्थान पर रहा।

वार्ड नंबर 14 से रामनिवास 5103 मत लेकर पहले, 4133 वोट लेकर महताब दूसरे व 2308 वोट लेकर राजकुमार तीसरे स्थान पर रहा।

खंड कैरू वार्ड नंबर 15 श्वेता 5931 मत लेकर पहले, 5085 वोट लेकर नीलम देवी दूसरे व 4385 वोट लेकर कविता रानी तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर 16 से नरेन्द्र पुत्र उमेद सिंह ने 4275 मत लेकर पहले, 4175 वोट लेकर नरेन्द्र पुत्र मांगेराम दूसरे व 3715 वोट लेकर विजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

खंड बहल में वार्ड नंबर 17 से सुनील 7037 वोट लेकर पहले, 6641 वोट लेकर कविता दूसरे व 3901 वोट लेकर सीमा तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर 18 से रविन्द्र सिंह ने 5330 वोट लेकर पहले, 5185 वोट लेकर प्रदीप कुमार दूसरे व 3247 वोट लेकर दिनेश तीसरे स्थान पर रहा।

खंड लोहारू में वार्ड नंबर 19 से सुनीता कुमारी पत्नी संजय कुमार ने 5464 वोट लेकर पहले, 5215 वोट लेकर पूनम दूसरे व 4034 वोट लेकर अनीता तीसरे स्थान पर रही।

वार्ड नंबर 20 से महेन्द्र ने 7753 वोट लेकर पहले, 5133 वोट लेकर कमल सिंह दूसरे व 3929 वोट लेकर देवेन्द्र नकीपुर तीसरे स्थान पर रहे।

खंड सिवानी के वार्ड नंबर 21 से मंजू रानी ने 3939 वोट लेकर पहले, 2386 वोट लेकर सरोज दूसरे स्थान पर व 2084 वोट लेकर सरिता तीसरे स्थान पर रहा।

वार्ड नंबर 22 से मुकेश कुमार ने 5362 वोट लेकर पहलेए, 3914 वोट लेकर संजय कुमार दूसरे व 3397 वोट लेकर ज्ञानी राम तीसरे स्थान पर रहे।

Tags

Next Story