जिला परिषद चुनाव : अंबाला में BJP सांसद की पत्नी हारी, कुरुक्षेत्र में JJP विधायक का बेटा जीता

जिला परिषद चुनाव : अंबाला में BJP सांसद की पत्नी हारी, कुरुक्षेत्र में JJP विधायक का बेटा जीता
X
थानेसर विधानसभा से विधायक सुभाष सुधा के समर्थक वार्ड 11 से भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल चौधरी ने भारी मतों से जीत दर्ज की।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

पंचायत चुनाव में जनता ने वोट की चोट से कई दिग्गजों को धराशायी कर दिया तो अपने चहेतों को प्रतिनिधित्व का मौका दिया। पंचायत चुनाव के शोर के बाद जब परिणाम आया तो सभी मतगणना स्थल पर हालात अलग नजर आए। कहीं पर सुबह सूरज खुशी की उमंग लेकर आया तो कही सूर्योदय के बाद गम की शाम नजर आई। परिणाम जानने स्थल पर पहुंचे अभ्यर्थी व बड़ी संख्या में उनके समर्थकों में परिणाम की जानकारी लगते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल नजर आया।

अंबाला के वार्ड नबंर 4 से कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी चुनाव हार गई हैं। वे चौथे नंबर पर रहीं। वहीं कुरुक्षेत्र में जिला परिषद के वार्ड 1 से शाहबाद के जजपा विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल जीते तो वार्ड 3 से कांग्रेस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी की पुत्री पिंकी हिंगाखेड़ी ने जीत दर्ज की। थानेसर विधानसभा से विधायक सुभाष सुधा के समर्थक वार्ड 11 से भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल चौधरी ने भारी मतों से जीत दर्ज की। दोपहर लगभग पौने तीन बजे धर्मपाल चौधरी की जीत निश्चित हुई। वहीं वार्ड 10 से पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी भिवानीखेड़ा की पत्नी कुसुम लता ने भारी मतों से जीत दर्ज की।

कुरुक्षेत्र जिला परिषद के विजयी

वार्ड विजेता

1 कंवरपाल

2 रमेश पाल नलवी

3 पिंकी हिंगाखेड़ी

4 सुखविंद्र कौर

5 सुखविंद्र गोदारा

6 रविंद्र कौर

7 जसबीर पंजेटा

8 डिम्पी

9 राजिंद्र

10 कुसुम लता

11 धर्मपाल चौधरी

12 सुरेश कुमार

13 रेखा देवी

14 सचिन कुमार

15 कवलजीत कौर

16 पूनम देवी

17 अमरीक सिंह

Tags

Next Story