11 दिन पहले मणिकर्ण में बादल फटने से बह गए थे मां-बेटा, अब मिला मां का शव

11 दिन पहले मणिकर्ण में बादल फटने से बह गए थे मां-बेटा, अब मिला मां का शव
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) में आई बाढ़ में 4 साल के बच्चे सहित मां (Mother)भी बह गई थी। रविवार को मां का शव (Dead Body) 11 दिन बाद पंडोह डैम से बरामद हुई है। परिजनों ने मृतक महिला की पहचान की हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) में आई बाढ़ में 4 साल के बच्चे सहित मां (Mother)भी बह गई थी। रविवार को मां का शव (Dead Body) 11 दिन बाद पंडोह डैम से बरामद हुई है। परिजनों ने मृतक महिला की पहचान की हैं।

हालांकि बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि 28 जुलाई को कुल्लू ज़िले की मणिकर्ण घाटी के ब्रम्हगंगा में बादल फटने से भयंकर बाढ़ आ गई थी। इसी बाढ़ की चपेट में आने से 25 वर्षीय पूनम लापता (Missing) हो गई थी। पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने इनकी काफी तलाश की, लेकिन मां-बेटे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया था।

रविवार को करीब 11 दिन बाद पंडोह डैम (Pandoh Dam) में पूनम का शव तैरता हुआ देखा गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। पूनम के परिजनों ने पंडोह में पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी क्षेत्रीय अस्पताल (Mandi Hospital)भेज दिया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं एसपी मंडी (SP Mandi)शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmartem) के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पूनम के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस की टीम पूनम के 4 साल के बच्चे की भी तलाश कर रही है।

Tags

Next Story