हिमाचल में नेपाली किशोरी की बेरहमी से हत्या, बैड में मिला शव

हिमाचल (Himanchal pardesh) में एक दिल—दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के किन्नौर (kinnaur) जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में 13 साल किशोरी की हत्या कर दी गई। उसका शव बैड में मिला है। किशोरी मूलरुप से नेपाल की रहने वाली है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, 13 साल की नाबालिग किशोरी के गायब होने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन बाद में उसका शव मिला है। इस मामले में किशोरी की माता पार्वती थापा ने भावानगर थाने (Bawa Nagar) में पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। आरोपी ठेकेदार बताया गया है। यह दिल्ली में ठेकेदारी करता है। यह पिछले पांच साल से किन्नौर के लुतुक्सा में ही एक किराये के मकान में रहता था।
एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आरेापी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ठेकेदार ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, अभी पुलिस हत्या की वजह की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हत्या करने के बाद शव को बैड में छूपाया गया था। पुलिस रेप के एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS