Himachal: लाहौल स्पीति में 14 ट्रैकर्स फंसे, दो लोगों की मौत, जिला प्रशासन ने शुरू किया बचाव अभियान

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के खमींगर ग्लेशियर (Khamingar Glacier) पर ट्रैकिंग के लिए 16 ट्रैकर्स दल गया हुआ था। जो टीम वहां फंस (16 trackers stuck) गई है। बर्फबारी व ठंड की वजह से दल में शामिल दो लोगों की मौत (death of 2 trackers) हो गई है। वहीं अन्य 12 लोग फंसे हुए हैं। जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने 32 सदस्यीय बचाव दल गठित किया है।
लाहौल स्पीति डीसी नीरज कुमार ने कहा कि फंसे 12 ट्रैकर्स को बचाने के प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं। सोमवार की सुबह में 16 सदस्यीय दल के दो लोग काजा पहुंचे व बताया कि उनके अन्य साथ वाले खमींगर गलेशियर में फंस गए हैं। जिनमें से दो ट्रैकर्स की मौत हो गई है। अभी 12 सदस्य जीवित बताए जा गए हैं। इसपर प्रशासन की ओर 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल गठित किया गया है। जिसमें 16 आईटीबीपी के जवान, छह डोगरा स्काउट के जवान, इनमें एक डॉक्टर भी हैं। साथ ही 10 पोटर वजन उठाने के तौर पर कार्य करेंगे।
डीसी ने बताया कि 15 सितंबर को इंडियन माउंटेनियरिंग फांउडेशन पश्चिम बंगाल की छह सदस्यीय दल खमींगर ग्लेशियर ट्रेक को पार करने के लिए गया हुआ था। जिनके साथ 10 पोटर भी हैं। ग्लेशियर की ऊंचाई लगभग 5 हजार 034 मीटर है। बचाव टीम को को खमींगर पहुंचने में 3 दिन का वक्त लगेगा। हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने के लिए बातचीत हुई। पर हेलीकॉप्टर से नहीं पहुंचा जा सकता है। इस वजह से 32 सदस्यीय रेस्क्यू टीम गठित की गई है।
पिन घाटी के काह गांव से रेस्क्यू शुरू होगा। प्रथम दिन यानी कि 28 सितंबर को काह से चंकथांगो, दूसरे दिन में चंकथांगो से धार थांगो व लास्ट दिन धारथांगो से खमींगर ग्लेशियर रेस्क्यू दल पहुंचेगा। ऐसे ही वहां से 3 दिन वापस खमींगर से काह लौटने में लगेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS