किन्नौर में आईटीबीपी के 17 और जवान मिले कोरोना प़ॉजिटिव, मचा हड़कंप

किन्नौर में आईटीबीपी के 17 और जवान मिले कोरोना प़ॉजिटिव, मचा हड़कंप
X
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना का कहर देखने को मिला है। यहां एक साथ आईटीबीपी के 17 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना का कहर देखने को मिला है। यहां एक साथ आईटीबीपी के 17 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही किन्नौर में कोरोना के कुल मामले 27 पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर से आईटीबीपी के 59 जवान किन्नौर पहुंचे थे। इनमें से बुधवार को पांच जवान पॉजिटिव मिले थे। अब गुरुवार को 17 और जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। जवानों को आईटीबीपी कैम्पस जांगी में क्वारांटीन किया गया था। अब आईटीबीपी कैम्पस जांगी को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है।

गुरुवार को लाहौल-स्पीति में 22 वर्षीय झारखंड का युवक पॉजिटिव पाया गया है। वह16 जून को दिल्ली से केलांग पहुंचा था, केलांग में यह प्राइवेट कंपनी विज इंजीनियर है। वहीं, सिरमौर में कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा कंडइवाला का सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जोकि होम क्वारंटीन था. इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल मामले 998 हो गए हैं।गुरुवार शाम पांच बजे तक 19 केस आ चुके थे। सबसे अधिक केस कांगड़ा और फिर हमीरपुर जिले में रिपोर्ट हुए हैं।

Tags

Next Story