हिमाचल में नहीं पहुंची वैक्सीन की खेप तो रुक जाएगा 18 प्लस का टीकाकरण, राज्य के पास 31 मई तक का स्टॉक

हिमाचल में नहीं पहुंची वैक्सीन की खेप तो रुक जाएगा 18 प्लस का टीकाकरण, राज्य के पास 31 मई तक का स्टॉक
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को समय पर वैक्सीन (Vaccine) की अगली खेप नहीं मिली तो यहां पर 18 प्लस का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) रुक जाएगा। राज्य के पास अभी 31 मई तक का स्टॉक उपलब्ध है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को समय पर वैक्सीन (Vaccine) की अगली खेप नहीं मिली तो यहां पर 18 प्लस का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) रुक जाएगा। राज्य के पास अभी 31 मई तक का स्टॉक उपलब्ध है, जिसमें वह 18 से 44 साल की आयुवर्ग का टीकाकरण तय शेड्यूल के अनुसार कर सकता है, परंतु इसके बाद टीकाकरण अभयान को जारी रखने के लिए और वैक्सीन चाहिए। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टीच्यूट से 1.19 लाख और डोज मांगी हैं और जल्द से जल्द इसकी सप्लाई करने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि प्रदेश में 18 से 44 साल तक की आयु वाले लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के पास वैक्सीनकी 88100 डोज का स्टॉक पड़ा है। 31 मई तक चार सत्र अभी बाकी हैं, जिनमें लोगों को टीका लगाया जाना है। हर सत्र में 21 हजार लोगों को टीके लगने हैं। 31 मई तक अगर प्रदेश को सीरम इंस्टीच्यूट से वैक्सीन की नई खेप नहीं मिलती है, तो यहां पर टीकाकरण प्रभावित हो जाएगा।

वहीं अभी इस अभियान में हिमाचल दूसरे राज्यों से आगे चल रहा है। सीरम इंस्टीच्यूट से प्रदेश को 1.7 लाख से ज्यादा वैक्सीन (Vaccine) अभी पिछली खेप में मिली थी। इसमें से विभाग के पास अब 88100 डोज का स्टॉक शेष रह गया है। जून से टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित न हो, इसके लिए सीरम से प्रदेश को 1.19 लाख डोज भेजने को कहा गया, जिसने हामी भी भरी है। अभी इसके आने का शेड्यूल पता नहीं चल पाया है। समय पर इसके नहीं आने से दिक्कत हो सकती है। पहले ही सरकार को पर्याप्त वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने पर विपक्ष का प्रहार झेलना पड़ रहा है।

प्रदेश में 18 प्लस के 33 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगनी है। इसके लिए सीरम संस्थान को 73 लाख वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है। आंकड़ों के अनुसार इस समय बिलासपुर जिला के पास 4830 डोज का स्टॉक बचा है, वहीं चंबा के पास 6650 डोज, हमीरपुर के पास 5440 डोज, कांगड़ा के पास 18730, किन्नौर के पास 1180, कुल्लू के पास 5820, लाहुल-स्पीति के पास 420 , मंडी जिला के पास 12670, शिमला जिला के पास 11000 डोज, सिरमौर के पास 6830, सोलन के पास 81220, ऊना के पास 6410 डोज का स्टॉक बचा है।

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) के पास 45 साल से ऊपर की आयु सीमा वाले लोगों के लिए टीकों का एक लाख 72 हजार 190 डोज का स्टॉक उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीच्यूट ने भारत सरकार को कोविशील्ड की दो करोड़ 52 लाख 770 डोज देने की बात कही है। वैक्सीन की ये डोज भारत सरकार को जून के पहले पखवाड़े में मिल जाएंगी। इसमें से प्रदेश को वैक्सीन की एक लाख 19 हजार 760 डोज जारी की जाएंगी।

Tags

Next Story