Covid-19: हिमाचल में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 182 नए मामले, चंबा जिले में आए सबसे ज्यादा मामले

Covid-19: हिमाचल में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 182 नए मामले, चंबा जिले में आए सबसे ज्यादा मामले
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना (Corona) के 182 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा मरने वालों में एक 60 वर्षीय महिला जबकि दो 62 और 64 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना (Corona) के 182 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा मरने वालों में एक 60 वर्षीय महिला जबकि दो 62 और 64 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। वहीं 257 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक 2 लाख 10 हजार 143 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह से आज दिन तक 2 लाख 03 हजार 833 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में 3532 लोगों की अब तक कोरोना से जान गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 2746 एक्टिव केस हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज चंबा जिले में सबसे अधिक 39 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसी तरह से बिलासपुर में 34 लोग, कांगड़ा में 29, मंडी में 29, शिमला में 26, हमीरपुर में 11, कुल्लू में 9, सोलन में 3 और लाहौल-स्पीति जिले में भी दो लोग कोरोना संक्रमण (corona infected) की चपेट में आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में चंबा जिला से 86 लोग, कांगड़ा से 35, शिमला से 30, मंडी से 33, हमीरपुर से 17, कुल्लू से 17, ऊना से 11, बिलासपुर से 15, सोलन से 8, किन्नौर से 3 और सिरमौर से 2 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।

प्रदेश में आज सबसे कम कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लाए गए। कल 6169 सैंपल जांच के लिए लाए गए। जिसमें 146 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसी तरह से 5909 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 114 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

Tags

Next Story