Himachal Corona Update: प्रदेश में आज कोविड के 240 नए मामले आए सामने, दो संक्रमितों की हुई मौत

Himachal Corona Update: प्रदेश में आज कोविड के 240 नए मामले आए सामने, दो संक्रमितों की हुई मौत
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत (Death) हो गई। इनमें कांगड़ा में 34 वर्षीय महिला और शिमला (Shimla) में 90 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत (Death) हो गई। इनमें कांगड़ा में 34 वर्षीय महिला और शिमला (Shimla) में 90 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 79 विद्यार्थियों और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिमला के चार रेजिडेंट डॉक्टरों समेत 240 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आई है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1972 पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को सबसे अधिक 55 कोरोना संक्रमित विद्यार्थी कांगड़ा जिले में सामने आए। इसके अलावा ऊना में 10, मंडी सात, हमीरपुर तीन, बिलासपुर और शिमला में दो-दो विद्यार्थी पॉजिटिव हुए हैं। प्रदेश में 27 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए खुले सरकारी स्कूलों में अभी तक 321 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 285 अभी भी एक्टिव केस हैं। उधर, बुधवार को सरकारी स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा के 65 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में हाजिरी दर्ज करवाई।

प्रदेश में कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरियंट फिर सक्रिय हो गए हैं। वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाले लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। पॉजिटिव स्कूली विद्यार्थियों में कौन सा वैरियंट है, इसकी जांच के लिए 70 सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संभावित तीसरी लहर को लेकर इंतजाम और कोरोना के प्रति सतर्क रहने पर लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा की कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

Tags

Next Story