हिमाचल में कोरोना से 3 की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 1 हजार के पास

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना से आज तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना (Corona) से मरने वालों का आंकड़ा 996 पहुंच गया है। बता दें कि आज मंड़ी जिले (Mandi) में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं सिरमौर (Sirmaur) जिले में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अब बढ़ने लगी है।
आपको बता दें कि इस माह अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले तीन दिन में 13 मार्च से अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, हिमाचल (Himachal) में आज अब तक तीन मामले सामने आए हैं। साथ ही 71 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) ठीक हुए हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 59,678 पहुंच गया है। अभी 689 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,979 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
वही हमीरपुर, मंडी (Mandi) व सिरमौर में एक-एक मामला आया है। सिरमौर (Sirmaur) के 25, हमीरपुर व कांगड़ा (Kangra) के 13-13, ऊना के दस, सोलन के पांच, शिमला के तीन व कुल्लू के दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। ऊना (Una) जिला में 140, सिरमौर में 138, कांगड़ा में 119, सोलन में 102, शिमला में 61, बिलासपुर में 42, हमीरपुर में 41, मंडी में 26, कुल्लू में 18, चंबा व किन्नौर में एक-एक एक्टिव केस है। शिमला में 267, कांगड़ा में 213, मंडी में 127, कुल्लू में 84, सोलन में 73, चंबा (Chamba) में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 46, सिरमौर में 32, बिलासपुर (Bilaspur) में 25, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है।
इतने लोगों के लिए गए सैंपल
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 542 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 118 कोरोना सैंपल नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 423 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से एक ही पॉजिटिव केस है। दो मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं। मंडी व सिरमौर जिला में एक-एक मामला पेंडिंग सैंपल से है। हमीरपुर (Hamirpur) में पॉजिटिव मामला आज के सैंपल से है। पिछले कल के 42 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS