Corona Update: हिमाचल में कोरोना से 4 की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत (Death) हुई है। वहीं प्रदेश में नए मामलों की बात करें तो 24 घंटे में 142 नए मामले भी सामने आए हैं। मरने वालों में कांगड़ा जिले (Kangra District) की 70 वर्षीय व 60 वर्षीय महिला (Women) के अलावा 68 वर्षीय पॉजिटिव युवक की कोरोना (Covid) से मौत हुई है। इसके अलावा हमीरपुर जिले में 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इन चार लोगों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3678 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 220061 मामले आ चुके हैं। इनमें से 214962 ठीक हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 1404 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 93, चंबा जिले में 24, हमीरपुर जिले में 354, कांगड़ा जिले में 387, किन्नौर जिले में 13, कुल्लू जिले में 39, लाहौल-स्पीति जिले में 8, मंडी जिले में 201, शिमला जिले में 123, सिरमौर जिल में 4, सोलन जिले में 46 और ऊना जिले में 112 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बात दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें के दौरान 211 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना की जांच के लिए 7488 लोगों के सैंपल लिए गए। बता दें कि कल गुरुवार को लाहौल-स्पीति जिले में 19723 लोगों को कोविड की दूसरी डोल लगाई गई है।
वहीं जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की बात करें तो यहां पर 16 जनवरी से शुरू कोरोना टीकाकरण अभियान में छह अक्तूबर तक 31813 लोगों को पहली और 19723 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। इसमें प्रवासी कामगार और फेरी वाले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रदेश में अलर्ट होकर कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अभी सतर्क रहने की अपील की हैं। बाजार व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS