रिटायर्ड SDO से रुपये डबल करने के नाम पर ठगे 7 लाख, जीवन बीमा योजना की स्कीम बताकर दिया वारदात को अंजाम

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba District) से एक ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ने यहां रिटायर्ड SDO को अपने झांसे में लेकर 7 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि आज के दौर में ग्रामीण ही नहीं बल्कि पढ़े लिखे और उच्च पदों पर बैठे लोग भी इनके झांसे में आ रहे हैं। यहां बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त एसडीओ ठगी का शिकार हो गए। शातिरों ने करीब पौने सात लाख की लूट एक साल में कर दी। मामला चंबा जिला के भटियात उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत मलूंडा का है। ठगी का शिकार होने के बाद सेवानिवृत एसडीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच भी शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए अपने बयान में मलूंडा निवासी सेवानिवृत्त एसडीओ कांशीराम ने बताया कि एक साल पहले उन्हें एक कंपनी के माध्यम से फोन आया। जिसमें उन्हें बताया गया कि जीवन बीमा योजना के तहत इन्वेस्टमेंट किया है वो काफी लंबी अवधि के लिए है। इससे आपको लाभ काफी देरी से मिलेगा। शातिरों ने कांशीराम को बताया कि अगर वह एक साथ किश्त भरते हैं तो इससे आपकी पॉलिसी कम समय में मिच्योर हो जाएगी। एक साथ 13 लाख की राशि मिलेगी।
शातिरों के इस झांसे में वह आ गए और उन्होंने किश्तें जमा करवाना शुरू कर दिया। शातिरों ने ज्यादा किश्तें भी जमा करवाने के लिए कहा तो कांशीराम ज्यादा किश्तें डालने लग गए। दस दिन पहले शातिरों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बहरहाल, तुरंत पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएचओ चुवाड़ी सुरजीत सिंह ने खबर की पुष्टि की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS