AAP ने Himachal में नई कार्यकारिणी का किया गठन, सुरजीत ठाकुर बने नए प्रदेशाध्यक्ष, जानिये और किस को मिली जिम्मेदारी

AAP ने Himachal में नई कार्यकारिणी का किया गठन, सुरजीत ठाकुर बने नए प्रदेशाध्यक्ष, जानिये और किस को मिली जिम्मेदारी
X
हिमाचल पहुंचने दिल्ली के डेप्यूटी सीएम मनीष सिसौदिया ने मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी में बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करते हुए अपने 410 पदाधिकारियों की नई टीम का एलान किया है। इस मौके पर सिसौदिया ने सुरजीत सिंह ठाकुर को नया पदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।

हिमाचल पहुंचने दिल्ली के डेप्यूटी सीएम मनीष सिसौदिया(Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी में बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करते हुए अपने 410 पदाधिकारियों की नई टीम का एलान किया है। इस मौके पर सिसौदिया ने सुरजीत सिंह ठाकुर को नया पदेशाध्यक्ष(Surjit Singh Thakur is the new President) नियुक्त किया है। मंगलवार को शिमला में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने नई टीम का एलान किया।

मूलरूप से सिरमौर जिले के राजगढ़ के सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्यूटी सीएम मनीष सिसोदिया ने जो विश्वास मुझपर जताया है, उसपर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। मनीष सिसौदिया ने सत्येंद्र जैन मामले में जवाब देते हुए कहा कि सीबीआई(CBI) अभी तक भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई है। आम आदमी पार्टी में बेईमानी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हेल्थ और एजूकेशन पर पिछली सरकारों ने कोई कार्य नहीं किया है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी हेल्थ और एजूकेशन पर कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस के लिए समर्पित रहेगी। इस दौरान पार्टी के नए सह प्रभारी संदीप पाठक भी मौजूद रहे। संदीप पाठक ने कहा कि पूरे राज्य में 18 हजार गांवों में आप ने कमेटियों बना ली हैं। साथ ही पंचायत के साथ—साथ हर गांव में भी एक संगठन आप खड़ा करेगी।

सुरजीत ठाकुर को प्रदेश की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शेर सिंह ठाकुर, भगवंत सिंह, केजी पाराशर, रमा गुलेरिया, एसएस जोगटा, पूरण चंद, पुरनेंद्र मोहन कश्यप और मनीष ठाकुर को सौंपी गई है। राज्य सचिव की जिम्मेदारी राकेश मंढोत्रा और कोषाध्यक्ष प्रोफेसर कुलवंत राणा को बनाया गया है। संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी, पंकज पंडित, बीआर कौंडल, चेतन चंबियाल, संतराम, अमन गुलेरिया व सुरेंद्र बंधु को सौंपी गई है। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल शर्मा को बनाया गया है। महिला विंग की राज्य ​सचिव विभा गुलेरिया, आदर्श मेहता व अनिता को बनाया गया है। उपाध्यक्ष सुषमा शर्मा और राज्य उपाध्यक्ष किरण पाठक ढींडसा को बनाया गया है।

Tags

Next Story