शिमला में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार पिता-पुत्री की मौत

शिमला में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार पिता-पुत्री की मौत
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है। यहां जिले के ठियोग उपमंडल के तहत फागू में एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत( Death) हो गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है। यहां जिले के ठियोग उपमंडल के तहत फागू में एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत( Death) हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल( Injured) बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार ठियोग के सतोग निवासी रामानंद (65) बेटी शीला देवी (44) व दामाद के साथ कार (CH01Y-8026) में सवार हो कर धरेच से ठियोग की ओर आ रहे थे। कार रामानंद का दामाद चला रहा था। ठियोग के फागू में एक काऱ खाई में गिर गई। इस कार में सवार पिता-पुत्री की मौके पर मौत हो गई और दामाद घायल है घायल को आईजीएमसी लाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story