Himachal Elections 2022: पालमपुर में गरजे अमित शाह, कहा- किसी को विश्‍वास नहीं था कि कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटेगा

Himachal Elections 2022: पालमपुर में गरजे अमित शाह, कहा- किसी को विश्‍वास नहीं था कि कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटेगा
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को हिमाचल के पालमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीचे से उठकर आए मेहनती युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम पांच बजे से ही राज्य में हर तरह के प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को हिमाचल के पालमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीचे से उठकर आए मेहनती युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है। आगे बढ़ने के लिए राजा-रानी के घर में जन्‍म लेना होता है, शाहजादा होना जरूरी होता है।

अमित शाह ने कहा कि कोई यह नहीं कह सकता था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया जाएगा। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने यह साहस दिखाया और कश्मीर से 370 हटा दिया गया। उन्होंने कहा हिमाचल के विकास कार्यों का श्रेय जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार को भी दिया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि हमारे सेना के जवान और उनके परिवार 40 साल से 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग कर रहे हैं थे।

कांग्रेस ने चार पीढ़ियों तक शासन किया लेकिन इस मांग को पूरा नहीं किया। 2014 में जब आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया तो 2015 में मोदी जी ने 'वन रैंक वन पेंशन' देने का काम किया। शाह ने आगे कहा कि मोदी जी और जय राम जी ने पांच साल में हिमाचल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आईआईटी, एम्स, मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी, सड़क हो या बिजली की फैक्ट्रियां, हर क्षेत्र में डबल इंजन, सरकार ने विकास कार्यों का इतिहास लिखा है।

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, वो कहते है कि हिमाचल में एक बार बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक बार आती हैं, लेकिन वह युग चला गया। मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में फिर बीजेपी की सरकार बनी और अब बीजेपी हिमाचल में भी बार-बार आने वाली है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल से कांग्रेस पार्टी जवाहरलाल नेहरू की गलती को अनुच्छेद 370 की गोद में सहला रही थी। लेकिन आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 को जड़ से उखाड़ फेंका और आज हमारा प्यारा कश्मीर देश से जुड़ गया है।

Tags

Next Story