इन जिलों के युवाओं के लिए जल्द होने वाली है सेना की भर्ती, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के युवाओं को भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इंडियन आर्मी ने जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर , टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन और सिपाही फार्मा पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त तक इंडियम आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/index.htm पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कब और कहां होगी सेना भर्ती रैली? सेना भर्ती रैली 2021 हिमाचल प्रदेश के पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन, एवरीपट्टी, रामपुर बुशहर, शिमला में आगामी 2 मार्च 2022 से शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश के योग्य उम्मीदवार 14 मार्च 2022 तक इस भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।
इन पदों पर हो भर्ती
सोल्जर जनरल ड्यूटी – 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास। सोल्जर क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल – किसी भी स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास। सोल्जर ट्रेड्समैन (8वीं पास) – 8वीं पास होना चाहिए। सोल्जर ट्रेड्समैन (10वीं पास) – 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिपाही (फार्मा) – 12वीं पास होने के साथ-साथ स्टेट फार्मासी काउंसिल या फार्मासी काउंसिल ऑफ इंडिया से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ डी. फार्मा पास होनी चाहिए। इसके अलावा, बी फार्मा में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।
ईमेल पर मिलेंगे एडमिट कार्ड
सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन (8वीं, 10वीं पास) और सिपाही फार्मा के पदों के लिए वेन्यू की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिलेगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड एक सप्ताह के अंदर उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS