Himachal Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, पुरानी पेंशन से लेकर 1 लाख नौकरी तक देने की दी ये 10 गारंटी

Himachal Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, पुरानी पेंशन से लेकर 1 लाख नौकरी तक देने की दी ये 10 गारंटी
X
कुछ ही दिनों में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) होने है। इस बीच कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी मौजूद रहे।

कुछ ही दिनों में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) होने है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने कमर कस ली है। और राज्य में सत्ता पाने के लिए के हर तबके पर जोर दे रही हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी मौजूद रहे।

जिसमें पार्टी ने हिमाचल के लोगों को 10 गारंटी देने के साथ, पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख लोगों को रोजगार और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद जैसे कई वादे किए है। इसके साथ ही घोषणापत्र (Manifesto) में पुरानी पेंशन बहाल करने की भी बात है। इसके अलावा 'हर घर लक्ष्मी' के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा भी किया गया है।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की बात कही है। इसके साथ ही घोषणा पत्र में केंद्र में सरकार बनने पर 4 साल की सेना सेवा के नियम को वापस लेने की घोषणा की गई है। वही कांग्रेस सरकार कृषि एवं बागवानी आयोग का गठन करेगी, जिसमें किसानों और बागवानों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

कांग्रेस ने ये किए वादे

  • पुरानी पेंशन की बहाली
  • युवाओं को 5 लाख रोजगार
  • महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह
  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • बागवान तय करेंगे फलों का रेट
  • युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड
  • प्रत्येक विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल
  • मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज
  • पशुपालकों से प्रतिदिन 10 लीटर दूध की खरीद
  • 2 रुपए प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद

घोषणापत्र जारी करने के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू और मनीष चतरथ भी मौजूद थे।

Tags

Next Story