मंडी जिले में 20 मई से ऑटोमैटिक कटेंगे ई-चालान, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में लगातार बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अब मंडी पुलिस (Mandi Police) आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है, जिसे आने वाले दिनों में अमलीजामा पहनाया जाएगा। ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Traffic management system) में नंबर प्लेट रीडर कैमरा व सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक होकर ई-चालान घर पहुंच जाएगा।
पुलिस ने इस सिस्टम को एनआईसी के साथ एकत्रित किया है और वाहन के पंजीकरण, प्रमाण पत्र, आरसी का डाटा अब नियंत्रण कक्ष में ऑटोमैटिक चालान जारी करने के लिए उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 20 मई से फिलहाल अभी तीन तरह के ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के अब ऑटोमैटिक ऑनलाइन चालान होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS