Himachal: खराब मौसम की वजह से सीएम ठाकुर का बिलासपुर दौरा रद्द, प्रशासन ने पर्यटकों से की ये अपील

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू जिले में पर्यटन नगरी मनाली समेत आसपास के इलाकों में बीते बुधवार से ही हल्की हल्की बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से घाटी के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। इस कारण प्रदेश में लाहौल की ऊपरी चोटियों बारलाचला के निकट व तंगलंगला के निकट इसके अलावा रोहतांग दर्रे के आसपास के इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से मनाली के तापमान में सुबह और शाम के वक्त गिरावट नजर आ रही है। घाटी में खराब चल रहे मौसम (bad weather) को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। वहीं मौसम के मद्देनजर प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों व बाहर से पहुंचे पर्यटकों से अपील की है। कहा गया है कि बरसात के मौसम में कोई भी शख्स नदी, नालों के आसपास नहीं जाए।
वहीं जानकारी सामने आई है कि रुक-रुक कर घाटी में हो रही बारिश की वजह से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) का बिलासपुर दौरा रद्द (Bilaspur tour canceled) कर दिया गया है। बताया गया है कि सीएम जयराम ठाकुर डोडरा क्वार से ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला लौट आए हैं। सीएम के दौरे के रद्द होने पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों में मायूसी साफ नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गरुवार की सुबह से हो रही बारिश की वजह से सीएम का दौरा आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीएम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर से लगभग 287 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाने और विकास कार्यों को लांच करने के लिए बिलासपुर आने वाले थे। सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा था। जिसकी तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS