ऊना की स्टील फैक्ट्री में फटा बॉयलर 9 कामगार घायल, 5 की हालत नाजुक

ऊना की स्टील फैक्ट्री में फटा बॉयलर 9 कामगार घायल, 5 की हालत नाजुक
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिला (Una District) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। बता दें कि हरोली उपमंडल के तहत टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र (Tahliwal Industrial Area) के बाथड़ी गांव स्थित नामी स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह स्क्रैप भट्टी में धमाका (Blast) होने की घटना पेश आई है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिला (Una District) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। बता दें कि हरोली उपमंडल के तहत टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र (Tahliwal Industrial Area) के बाथड़ी गांव स्थित नामी स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह स्क्रैप भट्टी में धमाका (Blast) होने की घटना पेश आई है। हादसे में उद्योग में कार्यरत करीब 9 कामगार गंभीर रुप से घायल हो गए जिनमें से पांच को नाजुक हालत के चलते पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) स्थित डीएमसी हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेफर किए गए कामगारों में से एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। आंशिक रूप से घायल हुए अन्य कामगारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ हरोली मनोज कौंडल दलबल सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि कामगारों ने भट्टी के अंदर स्क्रैप डाला जिसके बाद यह घटना पेश आई। हालांकि जिला पुलिस के आला अधिकारियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते कोई भी बड़ा अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया।

वहीं टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत पड़ते बेला बाथड़ी गांव स्थित एक स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह भट्टी में तकनीकी खराबी आने के चलते ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। हादसे में भट्टी के आसपास काम कर रहे करीब 9 कामगार घायल हुए। जिनमें से 5 लोगों को नाजुक हालत के चलते फौरन पंजाब के लुधियाना से डीएमसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जबकि चार अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ हरोली मनोज कौंडल भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कामगारों ने भट्टी में स्क्रैप डाला जिसके बाद अचानक से कुछ कैमिकल कामगारों के ऊपर गिर गया। उधर जिला के एडिशनल एसपी परवीन धीमान का कहना है कि टाहलीवाल के बेला बाथड़ी स्थित एक औद्योगिक प्लांट में हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story