मंडी से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को मिला टिकट, जानें अन्य उम्मीदवारों के नाम

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं भाजपा ने आज चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। मंडी संसदीय सीट सहित तीन विधानसभा (Assembly) क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड ने टिकट आवंटन पर बुधवार देर रात तक दिल्ली में हुए मंथन के बाद सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मंडी लोकसभा सीट से कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को टिकट दी गई है। वहीं अर्की विधानसभा सीट से रतनपाल का नाम तय हुआ है। फतेहपुर से बलदेव ठाकुर और जुब्बल-कोटखाई से पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरैइक को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक से पहले ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को शिमला लौटने के लिए कहा गया। प्रदेश में एक संसदीय क्षेत्र सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार से नवरात्र शुरू होते ही नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी। मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह 8 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर होगी
वही चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार एक अक्तूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन 6 अक्तूबर तक श्राद्ध होने के चलते किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। गुरुवार से मंडी संसदीय क्षेत्र, अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल होना शुरू होंगे। 8 अक्तूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS