भारी बारिश के चलते गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 32 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले (Solan District) के बद्दी में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी बस (HRTC Bus) हादसे का शिकार हो गई है। बस में 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं और कई घायल हैं। यह बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़ (Nalagarh) जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोगों ने घायलों को निकाला हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सुबह से बारिश जारी है। भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण भी हादसा होने की आशंका है। बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने हादसे की पुष्टि हुई है। बता दें कि बरोटीवाला के ठेडपूरा के पास हादसा हुआ है। हादसे में कुल 32 लोग घायल हैं। इनमें 29 का इलाज नालागढ़ अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो घायलों को घटना स्थल के पास के अस्पताल में उपचार दिया गया है। बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। कंडक्टर को ज्यादा चोट लगी है।
फिलहाल, हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। 32 सवारियों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए पट्टा महलोग लाया गया, जिनमें से 30 की हालत को देखते हुए उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया था। एक की हालत गंभीर है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। नालागढ़ के को बताया कि अभी अभी हादसे की सूचना मिली है। घटना स्थल के लिए एएसपी सहित अन्य लोग गए हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS