स्टेरिंग की रॉड टूटने से हवा में लटकी बस, ड्राइवर ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के सिरमौर जिले में एक हादसा (Accident) होते-होते टल गया। कहते हैं कि जाको राखे साईयां मार सके न कोई, कुछ इस तरह का नजारा आज कफोटा में देखने को मिला। यहां पर एक बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। उस वक्त लोगों की सांसे अटक गई। जब सवारियों से लदी से एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ गिरने लगी। हालांकि, चालक (Driver) ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
दरअसल, पूरा मामला सिरमौर जिले के बोराड़ के पास का है। बोराड़ के पास एक निजी बस अचानक ही सड़क किनारे हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। हवा में लटकने के बाद जरा सी भी लापरवाही 30 सवारियों (passengers) की जान पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन चालक (Driver) की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब से सिरमौर जिले के शिलाई की तरफ जा रही निजी बस कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बोराड़ नामक स्थान पर सड़क किनारे हवा में लटक गई। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग की रॉड टूटने से बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई।
बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलैरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी, तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर चालक ब्रेक (break) पर खड़ा रहा। जब सभी सवारियां उतर गई तो बस के टायर के नीचे ओट लगाकर सवारियों ने चालक को भी बाहर निकाल लिया। बस में सवार सभी सवारियां और चालक-परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS