Himachal: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने एक मंत्री को जमकर लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व भाजपा (BJP) उपचुनाव (by-election) को सेमीफाइनल मानकर आगे बढ़ रही है। वहीं बीजेपी उपचुनाव के लिए हाईकमान के सर्वे को आधार मानकर टिकट पर अंतिम निर्णय ले सकती है। धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति (BJP State Election Committee) की मीटिंग से पूर्व चुनाव प्रभारियों, सह प्रभारियों एवं समन्वयकों से फीडबैक लिया गया। इसी दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह (National Vice President Saudan Singh) ने सभी को खास राय भी दी।
मीटिंग के दौरान जब एक मंत्री से फतेहपुर विस सीट का फीडबैक मांगा गया तो मंत्री द्वारा संभावित प्रत्याशी को बाहरी ही करार दे दिया गया। इतना कहने की देर थी कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने मंत्री को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि जब आप ही ऐसी बातें करेंगे तो जीत कैसे निश्चित होगी। यहीं बीजेपी के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने संदेश दिया कि इस उपचुनाव में हार-जीत पर ध्यान ना देकर पार्टी को आदर्श स्थापित करना चाहिए। इसके लिए सौदान ने उक्त नेता को नेक दिल करार दे दिया। इस मीटिंग के दौरान गुटबाजी को लेकर भी चर्चा हुई।
जब जुब्बल कोटखाई विस सीट से चेतन बरागटा को टिकट देने की सलाह दी गई तो परिवारवाद का मामला भी उठा। उस वक्त बताया गया कि हाईकमान से कहा गया है कि परिवारवाद को स्थान ना दिया जाए। बैठक के अंत में सहमित बनी कि सर्वे को टिकट का अंतिम आधार मान लिया जाए। जिससे उपचुनावों के दौरान बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS