By-Election: सीएम जयराम ने आशा कुमारी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) ने आज मंडी विधानसभा क्षेत्र के बग्गी, बरयारा में थे। यहां पर उन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सीएम जयराम ने आज यहां से काग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला। सीएम ने यहां पर कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) की प्रभारी आशा कुमारी (In-charge Asha Kumari) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह ने अपने भाषण में एक नहीं अनेक बार कहा - मैं चुनाव नहीं लडऩा चाहती थी, मुझे धकेल दिया गया। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने खुद किया है, लेकिन कांग्रेस की नेता मंडी में आकर कहती हैं कि कमजोर नहीं मानना चाहिए। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में राजनीति गर्माई हुई है।
आगे सीएम ने आशा कुमारी के बयान पर कहा कि हमने कमजोर कब माना। हमने तो इतना कहा कि लोकसभा के लिए मजबूर नहीं मजबूत उम्मीदवार चाहिए, जो कुशाल ठाकुर हैं। उन्होंने कहा - कांग्रेस की नेता रावण से भी तुलना कर रही थीं। किसकी तुलना कर रही थीं, मुझे मालूम नहीं। वह क्या कहना चाह रही हैं, यह तक स्पष्ट नहीं कर पाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग जमानत पर चले हुए हैं, लेकिन बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हैं।
आगे सीएम जयराम ने कहा कि चंबा से सिरमौर तक, ऊना से किन्नौर जिले तकपूरा प्रदेश एक है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस नेता महंगाई बढऩे की दुहाई देते हैं। महंगाई बढऩे की वजह कांग्रेस है। महंगाई इसलिए बढ़ी क्योंकि कुछ लोगों ने इस देश को लूटने के लिए लाखों करोड़ रुपये के घोटाले किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS