हमीरपुर में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में ड्राइवर की मौत, एक गंभीर घायल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में एक हादसे (Accident) का मामला सामने आया है। सड़क हादसे गाड़ी चला रहे शख्स की जान चली गई है। आपको बात दें कि यहां आए दिन सड़क हादसों (Road Accident) में लोगों की जान जा रही है। जानकारों की मानें तो महल में कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है, जबकि कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार हमीरपुर से महल की तरफ ओर आ रही था। तभी अचानक चालक का कार से नियंत्रण छूट गया। और कार गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में बैठा उसका सहयोगी बुरी तरह से घायल हो गया। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस (Police) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार हादसे में मरने वाली की पहचान कंकरी गांव निवासी बताया जाता है।
बहरहाल, हादसे कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। किन्नौर के सापनी सड़क सम्पर्क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में तीन लोग सवार थे। इन तीनों को मामूली चोटें आईं हैं। तीनों को जेएसडब्ल्यू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस दुर्घटना की छानबीन कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS