पठानकोट-मंडी NH पर लैंडस्लाइड की चपेट में आई कार, बाल-बाल बचा चालक

पठानकोट-मंडी NH पर लैंडस्लाइड की चपेट में आई कार, बाल-बाल बचा चालक
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot-Mandi NH) पर न्याजपुर के समीप एक कार अचानक भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गई। घटना में कार चालक (Driver) गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot-Mandi NH) पर न्याजपुर के समीप एक कार अचानक भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गई। घटना में कार चालक (Driver) गंभीर रूप से घायल हो गया। भारी-भरकम चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को तोड़ कर निकाला गया। चालक की एक टांग फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।

बता दें कि गनीमत रही कि कोई बड़ी चट्टान गाड़ी की छत पर नहीं गिरी। दरअसल, चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आया। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार इसकी चपेट में आ गई और मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी की छत को तोड़ कर बाहर निकाला गया।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को भी इसी जगह से कुछ मीटर की दूरी पर भी देर रात भूस्खलन हुआ था। लेकिन उस समय रात को ट्रैफिक कम होने के चलते कोई हादसा नहीं हो सका था लेकिन आज दिन होने की वजह से यह हादसा हो गया। पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद रास्ते को बहाल किया।

Tags

Next Story