मुख्यमंत्री जयराम बोले, कांग्रेस ने उस व्यक्ति को स्टार प्रचारक बनाया जो सेना के जवानों को रेपिस्ट कहता है

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपचुनाव को देखते हुए राजनीति गरमाई हुुई है। सीएम जयराम ठाकुर (Cm jairam thakur) ने कन्हैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) ने उस व्यक्ति को स्टार प्रचारक बनाया है, जो सेना के जवानों को रेपिस्ट (Rapist) कहता है। कांग्रेस को हिमाचल के अपने नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है, इसलिए बाहर के नेताओं को प्रचार के लिए बुला रही है। सीएम ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह (BJP candidate Ratan Singh) पाल के पक्ष में दाड़लाघाट और अर्की में जनसभाएं कीं। जयराम ने विपक्ष पर कई तीर साधे और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों, खास तौर पर कन्हैया कुमार को आड़े हाथों लिया। कहा कि कांग्रेस में भविष्य देखकर कन्हैया और सिद्धू उस पार्टी में गए थे, लेकिन कांग्रेस की हालत और खराब हो गई। जिस सिद्धू ने राहुल गांधी को पूरे देश में पप्पू नाम लेकर प्रसिद्ध किया, उसी पार्टी में वह चले गए और कांग्रेस ने भी उन्हें ले लिया।
इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी का देश में कुछ नहीं बचा, उसे बचाने के लिए वह कन्हैया आया है, जिस पर यह कहने का आरोप लगा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की यही दशा हिमाचल में हो गई है। आज इन्हें मालूम ही नहीं कि इनका नेता कौन है। मंडी में नामांकन के दौरान आगे होने के लिए एक-दूसरे को धक्का देते रहे। सीएम ने कहा कि हिमाचल के लोग देवतुल्य हैं, वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के गृह जिले में जाकर मुख्यमंत्री को ही गाली देने का काम किया।
वहीं उन्होंने मंच से कहा कि दिवंगत विधायकों और सांसद रामस्वरूप शर्मा को याद किया। कहा इस साल हमने बहुत से वरिष्ठ नेतृत्व को खोया। उन्होंने पूर्व सांसद स्वर्गीय पंडित रामस्वरूप शर्मा, जुब्बल-कोटखाई से पूर्व विधायक नरेंद्र बरागटा, फतेहपुर से कांग्रेस विधायक रहे स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया और अर्की से विधायक रहे वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS