Himachal Foundation Day पर CM ने की बड़ी घोषणाएं, बिजली-पानी फ्री, अब महिलाओं को मिलेगी किराए में छूट

Himachal Foundation Day पर CM ने की बड़ी घोषणाएं, बिजली-पानी फ्री, अब महिलाओं को मिलेगी किराए में छूट
X
हिमाचल के स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर बिजली फ्री देने और महिला को बसों में 50 प्रतिशत किराया देने की घोषणा की है। साथ ही पानी के बिल भी मांग होंगे। अभी तक हिमाचल में 60 यूनिट तक की बिजली फ्री में मुहैया कराई जा रही थी। अब 125 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा दी जाएगी।

हिमाचल के 75वें स्थापना दिवस (Himachal Pradesh State Foundation Day) के अवसर पर CM जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। एक तरफ जहां प्रदेशवासियों को अब 125 यूनिट तक फ्री बिजली (Electricity bill) की सुविधा दी जाएगी। वहीं, महिलाओं से बस में सफर के दौरान आधा किराया ही लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक 60 यूनिट तक फ्री मे घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। इसके अलावा सीएम की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करने की भी घोषणा की गई है।

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण एरिया में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है। वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। सीएम ने इससे पहले गृह रक्षा (Home defence) और पुलिस (Police) के जवानों की तरफ से प्रस्तुत किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में एनएसएस(NSS), एनसीसी(NCC), पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। मार्च पास्ट (March past) में हिस्सा लेने वाली टूकड़ियों के लीडरों को भी सीएम की तरफ से सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान सिविल सेवा अवार्ड (civil service award) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला प्रशासन किन्नौर को दिया गया है। प्रेरणा स्रोत सम्मान किन्नौर के कल्पा के श्याम सरण नेगी, जोगिंद्रनगर के टेकचंद भंडारी, धर्मशाला की स्वयंसेवी संस्था क्रांति के अध्यक्ष धीरज महाजन और हारमनी ऑफ द पाइंस (Harmony of the Pines) हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड को डीजीपी(DGP) के माध्यम से दिए गए हैं।

Tags

Next Story