सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी सीट से किया जीत का दावा, बोले- कांग्रेस को नहीं मिल रहा उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने सराज इलाके से उपचुनावों के लिए प्रचार-प्रसार (campaign for by-elections) का आगाज कर दिया है। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) के खिलाफ तंज भी कसा। सीएम ठाकुर ने कहा है कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। एक लड़ना नहीं चाहता, दूसरे नेता ने टिकट के लिए आवेदन ही नहीं किया। सीएम ठाकुर ने ये बातें अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते वक्त कही। सीएम ने प्रचार का आगाज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज से किया है। इसके बाद उन्होंने बागाचुनोगी, भाटकीधार, शिल्हीबागी व थुनाग में जनसभाएं संबोधित कीं। इन जगहों पर सीएम ने कहा कि यहां से भाजपा (BJP) का जो भी उम्मीदवार तय होगा, उसके पक्ष में तमाम लोग एकजुट होकर काम करेंगे।
सीएम ठाकुर ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी खेमे की स्थिति ऐसी है कि वहां पहले तो उनका नेता ही निर्धारित नहीं हो रहा है। उम्मीदवार कैसे तय होंगे। सीएम ठाकुर ने दावा किया कि मंडी सीट पर कांग्रेस पराजय मान रही है। उनके नेता अपने उम्मीदवार के लिए एक-दूसरे का नाम आगे कर रहे हैं। एक का कहना है कि वह 2022 में लड़ूंगा।
वहीं सोशल मीडिया में कांग्रेसियों के बीच जिनकी चर्चा है, उनका कहना है कि उन्होंने तो टिकट के लिए आवेदन ही नहीं करना है। ये इस वजह से हो रहा है कि क्योंकि कांग्रेस को अपनी हार दिखाई देने लगी है। सीएम ने ये भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है व इस दिशा में विभिन्न कार्य किए गए हैं। वहीं सीएम ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट पर जीत का दावा भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS