सीएम जयराम ठाकुर ने जमकर हुई बर्फबारी का उठाया लुत्फ

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जमकर लुफ्त उठाया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है। सीएम ने जयराम ने कहा कि बर्फबारी फसलों के लिए काफी लाभप्रद रहेगी। विशेषकर किसानों व बागवानों के लिए बर्फबारी राहत एवं खुशी लेकर आई है।
हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है, यह फसलों के लिए काफी लाभप्रद रहेगी।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 4, 2021
विशेषकर किसानों व बागवानों के लिए बर्फबारी राहत एवं खुशी लेकर आई है।
लेकिन प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतें तथा सफर करने एवं वाहन चलाने से बचें। pic.twitter.com/jO5zCeaSl3
समाचार एजेंसी एएनआई के मुबाबिक, प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतें तथा सफर करने एवं वाहन चलाने से बचें। बर्फबारी में सड़क से वाहन फिसलने की संभावना अधिक होती है। इसलिए सीएम ने प्रदेशवासियों को वाहन सावधानी से चलाने की हिदायत दी है।
वहीं सीएम ने कहा कि आज हिमपात होने के कारण हमारा ऊना जिले का कार्यक्रम नहीं हो पाया। बर्फबारी होने से चलते हम ऊना नहीं पहुंच पाए। हमने शिमला से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस से ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लिए करोड़ों की लागत वाले विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किया।
वहीं सीएम ने ऊना की जनता को हार्दिक बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे जो हो देवभूमि का विकास हम थमने नहीं देंगे। सरकार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है। आज हमने ऊना में करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में भी तेज गति से कार्य कर रही है। जल्द ही पर्यटन की स्थिति सुधरेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS