कांगड़ा के नगरोटा सूरियां पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, डिग्री कालेज का किया उद्घाटन

कांगड़ा के नगरोटा सूरियां पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, डिग्री कालेज का किया उद्घाटन
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) आज कांगड़ा के अंतर्गत नगरोटा (Nagrota) सूरियां क्षेत्र के दौरे पर हैं। सीएम ने यहां पहुंचने पर कहा कि कांगड़ा (Kangra) को विकास पथ पर शीर्ष तक पहुंचाना हमारा ध्येय है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) आज कांगड़ा के अंतर्गत नगरोटा (Nagrota) सूरियां क्षेत्र के दौरे पर हैं। सीएम ने यहां पहुंचने पर कहा कि कांगड़ा (Kangra) को विकास पथ पर शीर्ष तक पहुंचाना हमारा ध्येय है। इसी कड़ी में आज हमने नगरोटा सूरियां (Nagrota Suri) में करोड़ों की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ किए।

वहीं उन्होंने कहा कि इस सफल कार्यक्रम के लिए प्रशासन सहित नगरोटा सूरियां की समस्त जनता को बधाई। वीरभूमि कांगड़ा (Kangra) की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को पूरा करने हेतु हमारी सरकार (Himachal Government) निरंतर प्रयासरत है। कांगड़ा की जनता के अपार स्नेह व समर्थन से हम इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) का हेलिकॉप्टर 11:00 बजे नगरोटा सूरियां पहुंचा। उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा नगरोटा सूरियां के डिग्री कालेज (Degree College) का उद्घाटन किया गया। उनके साथ विधायक अर्जुन सिंह, सांसद किश्र कपूर, विधायक त्रिलोक जम्वाल, विधायक होशियार सिंह, जिलाधीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले युवा मोर्चा तथा विधायक अर्जुन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।


Tags

Next Story